देश
कोरोना जाँच के लिए लिया गया अरविन्द केजरीवाल का सैंपल
नई दिल्ली: मालूम हो कि कल सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी। उन्हें गले में खराश औरबुखार की शिकायत थी । जिसके बाद से उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में कर लिया था । वहीं, डॉक्टरों ने उन्हें COVID-19 टेस्ट कराने की सलाह दी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज सुबह कोरोना जाँच के सैंपल भी लिया गया है , संभवतः कल दोपहर तक जाँच रिपोर्ट भी आ जाये। जिसके बाद साफ हो जाएगा कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण है या फिर वे सामान्य वायरल फीवर से ग्रसित हैं। वही मुख्यमंत्री की तबियत को लेकर आज सुबह भी एक नई खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल की तबियत स्थिर है।