अहम ख़बरेंउत्तर प्रदेशकोरोना

तिलहर नगर में पांच लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजेटिव , कुल एक्टिव संख्या हुई 12

विरोध के चलते पालिका प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में बजरिया चन्दनलाल कराई सील,दातागंज व बारह पत्थर के लोगों की कराई गई जांच

रिपोर्ट – मनोज प्रबल 

शाहजहांपुर ,तिलहर ।पालिका प्रशासन ने नगर मे छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने पर की बजरिया चंदनलाल व इमली मोहल्ले की गलियों व चीनीमिल कॉलोनी को सील करबा दिया। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध भी जताया । लेकिन प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कोई भी ढील देने से इंकार कर दिया ।


बुधवार को मोहल्ला मौजमपुर निवासी सीए के सानिध्य में कार्य करने बाले दो सगे भाइयों की रिपोर्ट पॉजेटिव आई । वहीं कुंवरगंज , बहादुरगंज , इमली मोहल्ला व चीनीमिल गेस्ट हाउस कॉलोनी , मधुवन कॉलोनी में एक एक युवक संक्रमित होने से प्रशासन सकते में आ गया । ईओ सर्वेश कुमार कुशवाहा , वरिष्ठ लिपिक दिग्विजय सिंह , सफाई निरीक्षक राजीव कुमार , सहायक निरीक्षक नईम फरीदी सफाई कर्मियों की टीम के साथ उक्त क्षेत्रो में जा धमके और पुलिस बल की मौजूदगी में बजरिया चन्दनलाल व इमली मोहल्ले की सभी गलियों व चीनीमिल गेस्ट हाउस कॉलोनी के मुख्य रास्तों पर बैरियर लगाते हुए सभी रास्तों को सील करबाया ।

इस दौरान बजरिया में कुछ किराना व कपड़ा व्यापारियों ने अधिक क्षेत्र सील कर उत्पीड़न किये जाने का तर्क देते हुए विरोध किया । जिसे प्रशासन ने खारिज कर दिया । इस मौके पर एसआई विश्वजीत सिंह , एसआई पवन पांडेय ,कांस्टेबल रूपेंद्र चौधरी , विपिन कुमार , कर्मवीर सिंह व आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
satta king