नाॅलेज बेस्ड इनपुट प्रदान करने हेतु आई0आई0एम0, लखनऊ का नाॅलेज पार्टनर के रूप में सहयोग लिया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान (सी0एम0युवा) के अन्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु हर संभव मदद उपलब्ध करायी जाये तथा उनका फीडबैक भी प्राप्त किया जाये। यह भी कहा कि विभिन्न विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन बिजनेस प्रोसेस रीइंजीनियरिंग की अवधारणा पर एकीकृत मानकों पर किया जाये। उद्यम स्थापित करने सम्बन्धी सभी जानकारी एक ही स्थान पर (सिंगल विण्डो) पर उपलब्ध करायी जायें। एण्ड टू एण्ड आॅनलाइन पारदर्शी व्यवस्था से समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता अभियान के अन्तर्गत राज्य संचालन समिति की प्रथम बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि बैंकबुल प्रोजेक्ट तैयार करने, फिजिबिलिटी स्टडी तथा स्वरोजगार इकाईयों के लिये माॅडल प्रोटोटाइप तैयार करने हेतु स्टडीज इत्यादि नाॅलेज बेस्ड इनपुट प्रदान करने हेतु आई0आई0एम0, लखनऊ का नाॅलेज पार्टनर के रूप में सहयोग लिया जाये। बैठक में जनपदों में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति एवं अन्य औपचारिकतायें पूर्ण कराने तथा फीडबैक प्राप्त करने हेतु जिला प्रबंधन इकाई के गठन पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई, जिसमें एक फाइनेंस एक्जीक्यूटिव तथा एक कम्प्यूटर आॅपरेटर की तैनाती की जायेगी।
राजेन्द्र कुमार ने राज्य स्तर पर सीएम युवा के नियमित अनुश्रवण तथा संचालन हेतु अपर मुख्य सचिव, व्यावसायिक एवं कौशल विकास विभाग की अध्यक्षता में सीएम युवा स्टेट स्किल एक्जीक्यूटिव कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिये। इस कमेटी में प्राविधिक शिक्षा, वित्त, संस्थागत वित्त, श्रम, एमएसएमई, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाये। इसी प्रकार जनपद स्तर पर भी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सीएम युवा क्रियान्वयन व अनुश्रवण समिति का गठन किया जाये।