अहम ख़बरेंउत्तर प्रदेश
दुधारा में एक साल बीत जाने के बाद भी तोड़े गये पुलों का निर्माण न कराये जाने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
अतहर करखी:-
सेमरियावां।संतकबीरनगर विकास खण्ड सेमरियावां के गांव दुधारा में एक साल बीत जाने के बाद भी तोड़े गये पुलों का निर्माण न कराया जाना ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना हुआ है। जानकारी के बाद भी सम्बन्धित जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव दुधारा में जलनिकासी हेतु नाला सफाई के लिये एक साल पहले दर्जनों पुल तोड़ दिये गये थे। तब यह कहा गया था कि जल्द ही नाला का निर्माण कराया जायेगा लेकिन लगभग एक साल गुज़र जाने के बाद भी नाला का निर्माण नहीं कराये जाने से जलजनित तथा मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। जिससे उठती दुर्गंध लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। जानकारी व मांग के बाद भी संबंधित जिम्मेदार मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीण अनीस अहमद, मु. परवेज़ अख्तर,
डा. रिजवान, अशफाक अहमद, हाजी उबैदुर्रहमान खान, उबैद, इश्तियाक अहमद, मु. सलमान, अब्दुल मालिक, इस्तार अहमद, अब्दुर्रहीम, अब्दुल्लाह आदि ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ हासिल नहीं
उक्त ग्रामवासियों ने प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किये हैं।