अभी भी सीएमएस आवास पर संचालित हो रहा है कैंप कार्यालय
रिपोर्ट – अशफाक शाह
गोण्डा।
बताते चलें कि कोविड-19 के शुरू होते ही देशभर में लॉक डाउन घोषित कर दी गई थी।यहां तक कि इमरजेंसी को छोड़कर जिला चिकित्सालय में ओपीडी भी बंद कर दी गई थी साथ ही वर्क फ्रॉम होम के तहत लगभग सारे कार्यालय के कार्य घर से ही किए जाने लगे थे जिस के क्रम में जिला चिकित्सालय गोण्डा में स्थित जिला चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय भी जिला चिकित्सा अधीक्षक के आवास पर स्थापित हो गया था वही स्थित को देखते हुए धीरे-धीरे लॉकडाउन खुलता गया और बाजार व कार्यालय पहले की तरह पुनः गुलजार होते दिखाई पड़ रहे हैं साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते नजर आ रहे हैं यही नहीं अब जिला चिकित्सालय में भी मरीजों को भर्ती करना सहित ओपीडी का कार्य भी शुरू हो गया है लेकिन अभी भी जिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय उनके आवास पर ही संचालित हो रहा है हालांकि इस संबंध में प्रमुख अधीक्षक डॉ. एस के रावत का कहना है कि इस वक़्त मेडिकल कराने के लिए आने वाले लोगों की भीड़ अधिक होने के कारण covid 19 के चलते अस्पताल में कार्यालय से कार्य लेने में खतरा अधिक है । ऐसे में कैम्प कार्यालय को वापस अस्पताल में लाने से यहां आने वाले मरीजो को परेशानी हो सकती है।
भीड़ कम होते ही कार्यालय को अपनी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा।