दुधारा गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होना बना परेशानी का कारण
ग्रामवासियों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना
रिपोर्ट : अतहर करखी
संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव दुधारा में जलनिकासी हेतु नाला निर्माण न होना ग्रामवासियों की परेशानी का कारण बना हुआ है। जलजमाव के कारण आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसकी सुधि लेने वाला वर्तमान में कोई नहीं है। मामले को लेकर ग्रामीणों में असंतोष कायम है।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव दुधारा में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बारिश का पानी सड़कों पर जहां जमा हुआ है। जिससे जलजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। जेई, एईएस प्रभावित गांवों की सूची में शामिल इस गांव में नाला निर्माण न होना लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। वर्षों से कायम इस समस्या पर संबंधित जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण दुधारा तृतीय बीडीसी के भावी प्रत्याशी मु. परवेज़ अख्तर, हाजी अमीरूद्दीन, शाहिद हुसैन, असरार अहमद, महेन्द्र यादव, मु. सलमान, रिजवान अहमद, अ.कदीर, इस्तार अहमद, नूरूद्दीन आदि दर्जनों लोगों ने नाला निर्माण कराये जाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाये हैं।