अहम ख़बरेंउत्तर प्रदेश

विद्यालय को माडल स्कूल बनाने का लें संकल्प

रिपोर्ट :-  अतहर करखी 

सेमरियावा।संतकबीरनगर:खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावा बी पी रहे मिश्र के निर्देश पर शुक्रवार के दिन संकुल सेमरियावा के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की आवश्यक बैठक की गई।
इस बैठक में संकुल सेमरियावा के शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों को माडल स्कूल बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण और विनोद कुमार ने शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के ई पाठशाला के तहत प्रत्येक विद्यार्थी तक हवाट्स एप ग्रुप,कंटेंट,लिंक ,शैक्षिक गतिविधि साझा कराते रहने पर जोर दिया।विद्यालय के महत्वपूर्ण चौदह रजिस्टर का ही उपयोग करें।विभाग की तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाले प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका को विद्यालय के कक्षा कक्ष में अवश्य लगाएं।शिक्षक द्वारा विद्यालय में किए गए नवाचारी प्रयास एवं आकर्षक शिक्षण कार्य से विद्यालय को माडल स्कूल बनाएं।
एनपीआरसी सेमरियावा संकुल शिक्षक जफीर अली ने बैठक में कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय के सुंदरीकरण,शौचालय,हैंड पंप,साफसफाई,पुस्तक,ड्रेस,खाद्यान्न और धनराशि वितरण , समय से विद्यालय खोलने एवं बन्द करने हेतु प्रेरित किया।
बैठक में अब्दुल खालिक,नबिउल्लाह,इम्तियाज़ अहमद,शिव चरण गुप्ता,रमेश कुमार ,शमा अजीज़,आमिना खातून,रजिया खातून,ज्ञान चंद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close