प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं बाहर आ जाती है : प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह
ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता सकुशल संपन्न
वाराणसी /रोहनिया ( रिपोर्ट – संदीप /PNS):
आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बढईनी स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज के मैदान में शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल की देखरेख में ब्लॉक स्तरीय क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अपना दल डाo नरेंद्र पटेल व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल,नागा यादव,जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय करते हुए किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। और कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से ग्रामीण अंचल के बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाये निकल कर सामने आती हैं। जो भविष्य में देश व प्रदेश स्तर तक अपना प्रदर्शन करते है। सरदार पटेल इंटर कॉलेज के प्राचार्य देवनाथ पटेल द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने बताया कि इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चे 21 व 22 नवंबर को जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान विजय ,प्रधानाध्यापक देवनाथ पटेल, अरविंद सिंह ,मानिक चंद वर्मा, तूफानी राम यादव, शकल नारायण सिंह, जयशंकर यादव, शशि कुमार सिंह ,श्याम लाल वर्मा, आनंद सिंह सहित प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक गण उपस्थित रहे।