अहम ख़बरेंउत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने एक नन्ही बच्ची का अन्न प्रासन कराया
सीएम ने लाभार्थियों को प्रदान किए स्वीकृति पत्र व लाभ
रिपोर्ट- राजेन्द्र कुमार:
गोण्डा। मैजापुर चीनी मिल परिसर में एथेनाल प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों तथा लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ व स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरसों के 105 कुन्तल एवं मसूर के 160 कुन्तल बीज का मिनीकिट, गेंहू के 7112 कुन्तल बीज, 11 कृषक उत्पादक संगठनों व समूहों को फार्म मशीनरी वितरित (90 प्रतिशत अनुदान), 20 कृषकों को रोटावेटर एवं 03 कृषकों को रीपर क्रय हेतु अनुदान, 400 कृषकों को नमी सूचक यन्त्र सहित उद्यान विभाग के तहत पैक हाउस के किसान अनिल सिंह को स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाए गए स्टाॅल पर मुख्यमंत्री ने एक नन्ही बच्ची का अन्न प्रासन कराया तथा 25 महिलाओं की गोदभराई भी कराया।