गन्ने का सर्वे करने गये मिल कर्मचारी की विद्युत स्पर्शाघात से मौत
बाबागंज/ गोण्डा( रिपोर्ट-अमरेश कुमार तिवारी) :
मिली जानकारी के अनुसार थाना धानेपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उज्जैनीकला के पूरे भदैय्या गांव में गन्ने का सर्वे करने गये मिल कर्मचारी की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई।जिसे जनपद बलरामपुर की रेहरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मिर्तक जनपद लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम राघवेंद्र सिंह बताया जा रहा है जो मनकापुर चीनी मिल में बतौर मोटीवेटर तैनात था।वही जानकारों की माने तो गुरुवार को वह मनकापुर चीनी मिल एरिया व धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उजैनी कला के मजरा पूरे भदैय्या गांव में किसानों के गन्ने की फसल का सर्वे करने गये हुऐ थे जहां पर गन्ने की पैमाइश करते समय बिजली करंट के चपेट में आ गये और विद्युत स्पर्शाघात से बदहवास हो गये। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनपद बलरामपुर के रेहरा बाजार ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।और सूचना मिलते ही चीनी मिल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे ।परिजनों को सूचना दी गई है।थानाध्यक्ष रेहरा बाजार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।आगे की विधिक कार्रवाई धानेपुर थाने से होगी।