नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,मौके से गैर जिले के दो लोगों समेत 3 लोग गिरफ्तार
धानेपुर /गोण्डा (रिपोर्ट-अमरेश कुमार तिवारी):
धानेपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में संचालित नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी बरामदगी की है ।मौके से गैर जिले के दो लोगों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है ।जबकि संचालक समेत दो लोग मौके से भाग निकलने में सफल रहे हैं।पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपियों को न्यायालय रवाना किया है ।थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मनकापुर के कुशल निर्देशन में वह अभियान में लगे हुए थे।मंगलवार को वह अपने हमराही पुलिस बलों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे ।तभी जरिए मुखबिर सूचना मिली की थाना क्षेत्र के ही पृथ्वीपाल गंज ग्रंट स्थित है नौनिया फार्म पर अवैध रूप से नकली गुटका बनाने की फैक्ट्री का संचालन बहुत दिनों से होता रहा है ।उन्होंने बताया कि मुखबिर ने कहा कि अगर आज छापेमारी होती है तो फैक्ट्री के साथ ही अन्य सारा सामान बरामद हो सकता है। इस पर विश्वास कर टीम के साथ पहुंचकर छापेमारी की गई ।जिस पर मौके से बनाने में लगे 3 लोगों के साथ ही फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता मिली है ।उन्होंने बताया कि मौके से थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा के मजरा चिड़ियापुर के रहने वाले बजरंगी ,उन्नाव जिले के भाट मऊ पुरवा के पवन शुक्ला, रायबरेली जिले के थाना खीरी किशन खेड़ा गांव के आशीष कुमार द्विवेदी को दबोच लिया गया। जबकि फैक्ट्री संचालक समेत दो लोग मौके से भागने में सफल रहे ।थानाध्यक्ष ने बताया पकड़े गए लोगों के विरुद्ध सुसंगत आईपीसी की धाराओं के साथ ही 63 कॉपीराइट एक्ट व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।