अहम ख़बरेंउत्तर प्रदेश

डीआईओएस से मिला माध्यमिक शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल

सेवानिवृत्त पुल शिक्षकों के रिन्यूबल के नाम पर रिश्वतखोरी बन्द हो: संजय द्विवेदी

रिपोर्ट :अतहर करखी

संतकबीरनगर। वुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह व मंडलीय मंत्री/जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह व लेखाधिकारी अतुल कुमार पांडेय से मिला। नेताद्वय ने दो टूक साफ-साफ कह दिया कि शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। सेवानिवृत्त पुल शिक्षकों के रिन्यूबल के नाम पर रिश्वतखोरी स्वीकार नही होगी। चयन वेतनमान के फिक्सेशन में आ रही कन्फ्यूजन को दूर कर लिया गया है, सम्बन्धित शिक्षक कार्यालय से संपर्क कर अपना फिक्सेसेशन ठीक करा लें।

वार्ता के दौरान नेताद्वय ने मांग किया कि एनपीएस एकाउंट को अद्यतन अपडेट करके पासबुक निर्गत करने, तथा शेष बचे शिक्षक- शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का प्रान एकाउंट एलाट कर कटौती प्रारम्भ करने की मांग की गई। वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन भुगतान हेतु प्रबन्ध समितियों को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया। बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन वर्ष 2019 व 2020 के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान अबिलम्ब कराया जाय। बोर्ड परीक्षा केंद व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक के पारिश्रमिक भुगतान की समीक्षा की जाय।
श्री द्विवेदी ने कहा कि जनपद विभाजन के पूर्व बस्ती कोषागार में जमा जीपीएफ कटौती की धनराशि ब्याज सहित वापस मंगवाया जाय। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति व एसीपी के लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाय। सेवानिवृत्त से रिक्त प्रधानाचार्य के पदों पर योग्य व वरिष्ठ व्यक्ति को ही पदभार दिया जाय, नियमानुसार वेतन दिया जाय तथा प्रति वर्ष विद्यालयों की वरिष्ठता सूची निर्गत किया जाय। शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के बकाया एरियर का भुगतान कराया जाय।
श्री द्विवेदी ने कहा कि हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद, श्री सीताराम इंटर कालेज सिरसी , पी.बी.बालिका इंटर कालेज, उमरिया इंटर कालेज के प्रकरण का त्वरित निस्तारण किया जाय। राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं जे लिए कक्षा 6, 7 व 8 की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय। पटल सहायक मनोज कुमार श्रीवास्तव के भ्रष्टाचार की भी शिकायत की।
इस दौरान जिला मंत्री गिरजानंद यादव, हरिकेश बहादुर यादव, उदयभान सिंह, महेश राम, विंध्याचल सिंह , विजेंदर कुमार, त्रिपुरारी नाथ पांडेय, राकेश कुमार भारती, रणविजय, श्रीराम मौर्या, गोपाल जी सिंह,अफजल खान, अरशद जलाल, कमर आलम, विनोद चौरसिया, जितेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, मंगला प्रसाद, राजेश मिश्रा, अभय शंकर शुक्ला, फिरोज अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
satta king