ऐसे रुकेगा कोरोना : सोशल डिस्टेसिग की नामित अधिकारीयो द्वारा जमकर उड़ाई गईं धज्जियां
कोटे के चयन को लेकर जय महा लक्ष्मी के स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने गलत तरीके से चयन करने का अधिकारीयो पर लगया आरोप
बेलहर / संत कबीर नगर ( रिपोर्ट – अबू अमान ):
विकास खंड बेलहर कला क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगौसा मे नये कोटे के चयन की प्रक्रिया को लेकर आज दिनांक 29/9/2020 को बैठक हुई बैठक मे दो लोगों ने अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किया एक स्वयं सहायता समूह का नाम जय भोलेनाथ सहायता समूह और का नाम जय महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह दोनों की कार्य वाही प्रक्रिया शुरू हुई और लोगों का अगूंठा दस्तखत शुरू किया गया कुछ समय बाद विपक्ष के स्वग सहायता समूह के लोगों ने एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते वहाँ से चलने लगे एव अधिकारियों पर एक तरफा कार्य करने का आरोप लगाया वहां पर उपस्थित स्वयं सहायता के अधिकारी मारकंडेय पान्डेय ने भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह को विजयी घोषित किया इस बाबत विपक्ष दल जयलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के महिलाएं और पुरुषों ने ब्लॉक मुख्यालय पर पहुँच कर प्रदर्शन किया और बेलहर विकास खंड अधिकारी रेनू चौधरी को ज्ञापन दिया और कोटे के चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने की अपील की खंड विकास अधिकारी ने लोगों से अपने लोगों के अधिक से अधिक दस्तखत प्रस्तुत करने को कहा जिससे सच्चाई की जानकारी हो सके तब तक के लिए रोक लगा दिया गया है समूह की महिला ओ से खण्ड बिकास अधिकारी द्वारा हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी देवेश गोस्वामी सुशील सिंह एडीओ ऐजी इन्दमणि स्वयं सहायता समूह के अधिकारी मारकंडेय पान्डे अनय यादव रामदीन हरीराम यादव जमुना यादव जमुना आदि लोग उपस्थित रहे।