अपराधआस्था / अकीदत 

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यूरोलॉजी विभाग में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा कंबल वितरण किए गए

लखनऊ ( रिपोर्ट – आरिफ /PNS):आज कारी इम्तियाज साहब की अगुवाई में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा यूरोलॉजी विभाग (के जी एम यू) के तमाम मरीजों में कंबल और पयाम इंसानियत की लिटरेचर वितरण किए गए इस मौके पर मुफ्ती जुबेर अहमद नदवी ने कहा ठंडक दस्तक देते ही पयामे इंसानियत जरूरतमंदों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है और लोगों को यह पैगाम दे रही है कि इंसान तभी इंसान हैं जब दूसरों का ख्याल रखें मुफ्ती अब्दुल मोहित नदवी ने कहा करो मेहरबानी अहले जमीन पर खुदा मेहरबान होगा अर्शे बरी पर जरूरतमंद की जरूरतों को पूरा करना हम सबका मकसद है और हम सब एक घर के सदस्य हैं हमें एक दूसरे का ख्याल रखना होगा तभी हम हकीकत में इंसान हैं ।

इस मौके पर मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहा पालनहार हम में से हर एक से पूछेगा मैं भूखा था तूने मुझे खाना क्यों नहीं खिलाया मैं प्यासा था तूने पानी क्यों नहीं पिलाया मैं नंगा था तूने मुझे कपड़ा क्यों नहीं पहनाया तब हम मैं से हर बंदा कहेगा पालनहार तू कैसे भूखा हो सकता है तो कैसे नंगे हो सकता है तू कैसे प्यासा हो सकता है तूने तो पूरी दुनिया को खिलाया पालनहार कहेगा तेरे पड़ोस में भूखा था अगर तू खाना खिला देते मुझे पालेते तेरे पड़ोस में प्यासा था अगर उसे पानी पिला देते तो मुझे पा लेते तेरे पड़ोस में नंगा था अगर तू उसको कपड़ा पहना देते तो मुझे पा लेते हैं तो आज हम कंबल वितरण कर रहे हैं यह हम जिम्मेदारी निभा रहे हैं ताकि पालनहार जब हमसे पूछे तो हम जवाब दे सके, यूरोलॉजी विभाग के एक सिस्टर ने कहा हर साल की तरह इस साल भी ठंडक दस्तक देते ही पयामे इंसानियत के लोग कंबल लेकर हाजिर हो गए आप लोगों का काम बहुत सराहनीय है। इस मौके पर मौलाना हातीफ अहमद कासमी मुफ्ती मेराज नदवी मौलाना उमर नदवी मोहम्मद तारिक मिर्जा इसरार हुसैन शफ़क़ अल्वी असद मदनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close