अपराधउत्तर प्रदेश
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
गोण्डा/ धानेपुर। थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पूरेलदई मौजा पूरेदतई में बीते 05दिसम्बर को अभियुक्तगणो द्वारा मृतका देवी पत्नी पवन कुमार को दहेज के लिये मार डाले जाने की बात प्रकाश में आयी थी जिसके सम्बन्ध में मृतका की मां कमला देवी पत्नी स्व0 रामजीत निवासिनी ग्राम खिराभा (नेपालपुरवा) थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, अभियोग में नामजद पवन कुमार पुत्र मिश्रीलाल उम्र करीब 20 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र मिश्रीलाल उम्र करीब 30 वर्ष व अभियुक्ता श्यामा देवी पत्नी मिश्रीलाल की गिरफ्तारी किया गया।