शेर-ए-पूर्वांचल पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव की प्रथम पुण्यतिथि 04 को
प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रधांजलि देने जुटेंगे प्रदेश भर के राजनैतिक दिग्गज
कद्दावर नेता भाल चन्द यादव की याद में
रिपोर्ट अतहर करखी:
सेमरियावा।संतकबीरनगर। बस्ती मण्डल सहित पूर्वांचल की राजनीति में कई दशकों तक दबदबा कायम रखने वाले शेर-ए-पूर्वांचल,जिला के लाल, संतकबीरनगर जिले के पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव को लोग आज भी नही भूल पाएं है।
बसपा के सीनियर लीडर भाल चन्द यादव के सहयोगी रहे मुनीर हसन चौधरी ने अपनी याद को ताज़ा करते हुए कहा कि हर किसी के दिल मे जगह बना लेना आसान नही होता है। अपने सख़्त तेवरों से अधिकारियों पर दबदबा बनाने वाले पूर्व सांसद भालचंद यादव जनता के प्रति काफी विनम्र थे।जनता का स्नेह प्यार उनकी राजनीतिक पूंजी थी।।उनकी यही विनम्रता और मधुर व्यवहार आज भी जनता के दिलो दिमाग मे जिंदा है। एक वर्ष पहले इस बाहुबली व लोकप्रिय नेता का निधन हुआ था। जिनकी प्रथम पुण्यतिथि आगामी 4 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव भगता में मनाई जाएगी।
मुनीर चौधरी ने कहा कि जनता द्वारा जनपद के लाल, विकास पुरुष, शेर-पूर्वांचल की उपाधि से नवाज़े गए पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव अब हम सबके बीच नही पर उनकी स्मृतियां हमारे बीच शेष है।जो आजीवन रहेगी। बरबस ही प्रथम पुण्यतिथि से जुड़े बैनर पोस्टरों को देखकर ताजा हो गयी।सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव से लेकर तमाम सड़कों, पुलों, और ओवरब्रिज आदि की सौगात जनता को देने वाले पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव की छवि एक बेदाग नेता की रही।
उन्होंने बताया कि जिले के दो बार सांसद रहे स्व0 यादव की प्रथम पुण्यतिथि के दिन भगता गाँव मे एक बार फिर जनसैलाब उमड़ेगा। जहां स्थानीय जनता के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े दिग्गज उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि देकर उन्हें नमन करेंगें।